Surprise Me!

'Indian Idol 11' पर Neha Kakkar ने जो काम किया है, वजह जान लोग भी ताली बजा रहे है | Talented India

2020-01-22 12 Dailymotion

#indianidol11 #sonytv #indianidol2019<br /><br />एक बार फिर इस हफ्ते ऐसा होने जा रहा है इस हफ्ते कुछ ऐसे मेहमान मंच पर होंगे जिनकी आपबीती सुन नेहा भावुक हो जाएगी और उन्हें तोहफे के तौर पर कुछ राशि देंगी | ये बताने की जरूरत नहीं। जब भी उनके सामने कोई अपनी समस्या या संघर्ष सुनाता है, उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं। इन दिनों नेहा इंडियन आइडल 11 जज कर रही हैं। इस शो में एक बार फिर नेहा की दरियादिली देखने को मिली है।71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर इंडियन आइडल शो में एक विशेष एपिसोड शूट किया गया। इस खास मौके पर सेना के कई जवान, पुलिसवाले, सुरक्षाकर्मी और दमकल कर्मी को स्पेशल मेहमान के रूप में बुलाया गया था, जहां कंटेस्टेंट ने उनके सम्मान में गाने गाए। एपिसोड के दौरान नेहा कक्कड़ ने दमकल कर्मी बिपिन गणत्रा को दो लाख रुपये की मदद देने का वादा किया।

Buy Now on CodeCanyon